आपने आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ फिल्म तो जरूर देखी होगी, जिसमें उन्हें सिर पर चोट लगने के बाद कुछ याद नहीं रहता था. ऐसा केवल रील वर्ल्ड में ही नहीं होता, बल्कि रियल वर्ल्ड में भी होता है. इस बीमारी को हम शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस कहते है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों की याददाश्त महज कुछ ही मिनट की रह जाती है. दुनिया में ऐसे कई लोग है जो इस रोग से ग्रसित है. इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी याददाश्त सिर्फ 1 दिन की ही है.
हम बात कर रहे हैं जर्मनी रहने वाले डेनियल स्किमिट के बारे में, इनको ऐसी बीमारी है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. डेनियल अपना दिन बिताकर जब रात को सोने जाते हैं तब तक उन्हें अपने पूरे दिन का हिसाब-किताब याद रहता है. जैसे उन्होंने क्या खाया, किससे मिले, कहां गए और क्या-क्या किया, लेकिन जैसे ही उनकी आंख लगती है और वह अगली सुबह उठते हैं उन्हें कुछ याद नहीं रहता. डेनियल बताते है एक रोड़ एक्सीडेंट के कारण उन्हें इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. साल 2015 में तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए, इस हादसे में उनके दिमाग पर गहरी चोट लगी. डॉक्टरों कोशिशों की वजह से उनकी जान तो बच गई, लेकिन इस हादसे के कारण वह शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के शिकार हो गए. डेनियल के दिमाग के साथ समस्या ये है कि वो शॉर्ट टर्म मेमोरी को लॉन्ग टर्म मेमोरी में नहीं बदल पाते हैं. इस वजह से डेनियल रोजमर्रा की चीजों को लंबे वक्त तक याद नहीं रख पाते.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल को लोगों की आवाजें, और कुछ बातें अगले दिन तक याद रहती हैं, जिससे वह थोड़ा बहुत कनेक्ट कर थोड़ा-थोड़ा याद करने की कोशिश करते हैं. अपनी इस बीमारी से बचने के लिए डेनियल रोज की प्रमुख चीजों को नोट कर लेते हैं जिससे कि अगले दिन वो उसे ना भूलें. जानकारी के लिए बता दें कि ARTE TV ने डेनियल पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है.