जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक भाईचारा सम्मेलन का आयोजन लंका मैदान में रविवार को किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समाज आजादी के बाद से ही संविधान में निहित अधिकारों से वंचित रहा। 90 प्रतिशत कमेरा समाज शिक्षा के अभाव में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक न होने से अपनी लड़ाई नहीं लड़ पाया। आज उस शोषित, वंचित समाज की हिस्सेदारी, भागीदारी के लिए जन अधिकार पार्टी का गठन किया गया।
रविवार को जनसभा में बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि 3 काले कानून किसानों के हित में नहीं है, उसे हम उत्तर प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे। किसानों के लिए सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था लागू किए जाने के साथ किसानों के फसलों का दाम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक कर कृषि को व्यापार की कटेगरी में लाकर 70 प्रतिशत किसानों को खुशहाल बनाकर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लाभ में बदलना तथा गरीब, मजदूर, शोषित, वंचित समाज को विकास की मुख्य धारा में लाना पार्टी का मुख्य एजेंडा है। राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्या (महिला प्रकोष्ठ) ने कहा कि देश की सभी पार्टियां आज तक महिलाओं का वोट तो लेती हैं, लेकिन हक व हिस्सा नहीं देती है। महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत हक व हिस्सा देने का काम करेगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत प्रताप कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष पटेल विजय नारायण वर्मा, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ रानी सिंह, राजेश कुशवाहा, प्रदेश सचिव लाखन सिंह राजपासी, प्रदेश सचिव अधिवक्ता रामकृष्ण प्रजापति, नसीम खां, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) पंकजमनु विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ इंदू मेहता, जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सवांददाता: राजकुमार मौर्य