आस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में सफलता हासिल की, लेकिन कंगारू टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का बड़ा योगदान रहा। वो अपनी टीम के लिए इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान रन बनाने के मामले में निरंतर रहे और फाइनल मैच में भी अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम के लिए जीत का रास्ता तैयार किया। डेविड वार्नर की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 7 मैचों में 48.16 की औसत से कुल 289 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल रहा। इस टूर्नामेंट में वार्नर का बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में उन्होंने 32 चौके व 10 छक्के भी जड़े। वार्नर इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
फाइनल मैच की बात करें तो उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर डाला था। इसके बाद मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रन जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 28 रन बनाते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी और कंगारू टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने वाले प्लेयर्स
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी 2007 में शाहीद अफरीदी ने ये खिताब जीता था। इसके बाद साल 2009 में तिलकरत्ने दिलशान, 2010 में केविन पीटरसन, 2012 में शेन वाटसन, 2014 और 2016 में विराट कोहली और अब 2021 में डेविड वार्नर ने ये खिताब अपने नाम किया। इसमें से केविन पीटरसन के बाद डेविड वार्नर दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने विनर टीम की तरफ से प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। इन दोनों के अलावा अफरीदी, दिलशान, वाटसन व कोहली ने ये खिताब जीते जरूर थे, लेकिन इन खिलाड़ियों के टीम विनर नहीं बने थे।