टी20 वर्ल्ड कप 2021 का समापन आस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के साथ हो गया और ये टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। टी20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर रहे। हालांकि ओवर आल टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर बने हुए हैं और इस बार उनका रिकार्ड टूटने से बच गया जबकि बाबर आजम उनके काफी करीब पहुंच गए थे।
टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। ये कमाल उन्होंने साल 2014 में किया था और 6 मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे जबकि बेस्ट स्कोर 77 रन रहा था। अब साल 2021 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 6 मैचों में 60.60 की औसत से कुल 303 रन बनाए और इस दौरान 4 अर्धशतक लगाया और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा। बाबर इस बार विराट कोहली के रिकार्ड के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन वो उनके आगे नहीं निकल पाए।
T20 WC के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन बल्लेबाज-
विराट कोहली- 319 रन, 2014
महेला जयवर्धने- 317 रन, 2009
बाबर आजम- 303 रन, 2021
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट ने बनाए 68 रन
टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 68 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल रहे जिन्होंने 5 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 194 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 174 रन बनाए और इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे।