डलमऊ रायबरेली -आज डलमऊ में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का आगाज हो जाएगा जिलाधिकारी गंगा आरती के साथ मेले की शुरुआत कर देंगे मौके पर जिले के आला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे शाम को डलमऊ के वीआईपी घाट पर गंगा आरती के बाद डलमऊ महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा जहां पर हवन पूजन के बाद मेले की शुरुआत हो जाएगी डलमऊ के मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है लिहाजा जिम्मेदार अधिकारी दिन रात एक किए हुए हैं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है शासन से भारी भरकम बजट की भी मांग की गई है यूं तो मेले की शुरुआत गुरुवार को होगी लेकिन बुधवार से ही दूर दराज से श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया अपने-अपने तीर्थ पुरोहितों के ठिकानों पर लोगों ने ठहरने की व्यवस्था शुरू कर दी है नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि
मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है गुरुवार को मेले का उद्घाटन किया जाएगा इसके बाद मेले की शुरुआत हो जाएगी
घाटों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला
डलमऊ के लगभग 16 घाटों पर पूर्णिमा में लोग गंगा स्नान करते हैं किला घाट से लेकर तराई घाट तक 16 घाट स्नान के लिए बनाए गए हैं सड़क घाट वीआईपी घाट पथवारी घाट रानी शिवाला घाट पर नमामि गंगे से घाटों का जीर्णोद्धार किया गया है लेकिन पड़ा मठ छोटा मठ के पास बनाए गए स्नान घाटों पर कच्ची सीढ़ियां बनाई गई है जिन पर निश्चित ही श्रद्धालुओं को अदनान करने में परेशानी हो सकती है बड़ा मठ के पास स्थित घाटों में उबड़ खाबड़ जगह को जेसीबी से समतल किया गया है लेकिन वहां पर घाटों के किनारे लोगों को आने जाने में जरूर परेशानी हो सकती है गहरे जल में स्नान से रोक करने के लिए बलिया लगा दी गई हैं चरणदास पुर जाने वाले मार्ग पर भी अब व्यवस्थाएं हैं जगह-जगह पर इंटरलॉकिंग उखड़ी हुई है गड्ढे बने हुए हैं किला घाट पर स्नान करने में भी श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती ।
डलमऊ संवाद दाता-योगेन्द्र मौर्य