रायबरेली: जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक-लगाई फटकार


डलमऊ में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां अंतिम चरण में सभी विभाग समय से काम पूरा करने का दावा कर रहे हैं कराए गए कार्यों की समीक्षा करने के लिए आज शुक्रवार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सभागार में सभी विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की ,बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 नवंबर तक सभी विभाग अपने कार्य पूर्ण कर लें बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत द्वारा 50 नावो की व्यवस्था कराई गई है जिसमें एक नाविक एक गोताखोर की तैनाती की जाएगी 200 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छः मेडिकल कैंप बनाए जाएंगे जिसमें वैक्सीनेशन का भी कार्य किया जाएगा आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था किए जाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है सराय दिलावर के पास गंग नहर के बगल में बनने वाले अस्थाई बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा परिवहन विभाग के द्वारा 60 बसें लगाई जाएंगी जो विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं को मुराई बाग तक पहुंचाएंगे बैठक के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रीमर से डलमऊ के सड़क घाट से लेकर श्मशान घाट तक स्नान घाटों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान घाटों की बेहतर साफ-सफाई बैरीगेटिंग नाव नाविकों की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली गंगा स्नान के दिन नौका बिहार पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दफ्तर गौड अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी डलमऊ राजेश कुमार तहसीलदार अभिनव पाठक एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

कार्तिक पूर्णिमा मेले की अहम बैठक में जल निगम के एक्सईएन हेमंत कुमार अनुपस्थित रहे जल निगम के द्वारा ही मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था कराई जाती है अहम जिम्मेदारी होने के बावजूद एक्सईएन हेमंत कुमार जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे जिससे उन्हें डीएमके को भोजन का शिकार होना पड़ा जिलाधिकारी ने एक्सईएन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं डलमऊ के विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई व मेला क्षेत्र की सफाई की व्यवस्था के लिए पंचायती राज विभाग के द्वारा 104 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है खंड विकास अधिकारी डलमऊ हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी से ही टीम बनाकर घाट तो हुआ मेला क्षेत्र की सफाई। के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई है जिनकी नगरानी के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को लगा दिया गया है सभी सफाई कर्मी चरणबद्ध तरीके से मेला क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं जो मेला समाप्ति तक कार्य करते रहेंगे ।