रायपुर:-छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना खरोरा नें खस्ताहाल रोड के लिए सांसद को दिया ज्ञापन

तिल्दा नेवरा ः- खरोरा नगर से भाटापारा की ओर जाने वाली एकमात्र सड़क जिस पर अल्ट्राटेक कंपनी हिरमी और रावण में भी सीमेंट कंपनियां हैं साथी सुहेला से लेकर भाटापारा तक दर्जनभर क्रेशर है जिस कारण व्यापारी रूप से गाड़ियों का आवागमन भी अत्यधिक है, फिर भी इस रोड को देखकर ऐसा लगता है की हम मध्य प्रदेश शासन काल की सड़कों पर पहुंच गए हैं मोहरेंगा से लेकर हिरमी तक का हाल तो और ज्यादा बेहाल है 15 से 20 किलोमीटर का यह रोड मैं जाने में घंटों लग जाता है, हिर्मी अल्ट्राटेक कंपनी का ट्रक भी बहुत संख्या में इस रोड से गुजरते हैं, फिर भी शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि के साथ हिरमी कंपनी भी आंख मूंद कर बैठ गई है, और कई सालों से इस रोड को बनाने के नाम पर सिर्फ राख और मिट्टी उड़ेल कर अपना फर्ज निभा देते हैं. जिस बात को लेकर ग्राम कटिया, भरवाडीह कला -खुर्द, मोहरा एवं हिरमी के रहवासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना खरोरा इकाई लगातार इस रोड पर हो रही दुर्घटनाओं एवं खस्ताहाल रोड को लेकर ग्राम के जन प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों से मिलकर उनको इस खस्ताहाल रोड से लोगों को धूल मिट्टी, उबड़ खाबड़ रोड से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में ग्राम मोहरा में आए हुए सांसद और विधायक को इस रोड को बचाने के लिए ज्ञापन दिया गया, साथ ही वह उपस्थित अल्ट्राटेक कंपनी हिरमी के अधिकारी को समझाइश दिया गया कि जल्द इस रोड को बनाया जाए नहीं तो ग्राम वासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना खरोरा अपने तरीके से कार्य करेगी.