नामीबिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने किया ऐसा कमाल, जीता सबका दिल, फैंस ने कहा- यही भारतीय क्रिकेट है
नामीबिया के निकोल लॉफ्टी-ईटन ने एक रन पूरा करने के लिए डाइव लगाई और उनका बल्ला ऋषभ पंत के पैर को छू गया। पंत विकेट के पीछे तैनात थे। पंत ने आखिरी तक अपने पैर को बल्ले से बचाने की कोशिश की लेकिन पंत का बायां पैर ईटन के बल्ले को छू गया। इसके बाद पंत ने सम्मान के साथ बल्ले को हाथ से छूआ और फिर उसे अपनी छाती के पास लाया।
पंत ने दिया अपनी विनम्रता का परिचय
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के इस हावभाव की जमकर तारीफ हो रही है। उनके इस स्वभाव की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है। पंत ने क्रिकेट के बल्ले को पवित्र बताया और यह सुनिश्चित किया कि इसका अनादर न हो। पंत ने अपने इस स्वभाव से अपनी विनम्रता का परिचय दिया।
भारत ने नामीबिया को नौ विकेट से हराया
टी-20 विश्व कप में भारत ने आखिरी मैच में नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने आठ विकेट पर 132 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने एक विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली आखिरी बार बतौर कप्तान इस टी-20 मैच में उतरे थे और कोच शास्त्री का भी यह आखिरी मैच था। टीम इंडिया ने दोनों को जीत के साथ विदा किया।