रायपुर-:जुआ खेलते पांच को तिल्दा पुलिस ने पकड़ा ,46 हजार जप्त

तिल्दा नेवरा: तिल्दा पुलिस ने शहर की एक कॉलोनी के एक मकान में छापा मारकर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 46 हजार 300 नकद और ताश की गड्डी जब्त की है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि शहर का कुख्यात जुआरी वार्ड 16 निवासी महेश वाधवानी पिता राजाराम वाधवानी एक कॉलोनी में चार पांच लोगों को साथ में लेकर जुआ खेल रहा है। सूचना पर तिल्दा नेवरा थाना के एएसआई शर्मा दलबल के साथ कॉलोनी पहुंच गए। और उन्होंने घेराबंदी कर छापा मारकर वहां जुआ खेल रहे महेश वाधवानी और उनके चार साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 46 हजार 300 नगद और ताश की गड्डी को जप्त किया गया।

बताया जाता है कि छापे के दौरान महेश वाधवानी के द्वारा एएसआई शर्मा को कई प्रलोभन दिए। उन्होंने अपने पद और पहुंच का भी हवाला दिया। लेकिन एसआई के सामने उनकी नहीं चली। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत करवाई कर सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि महेश वाधवानी अपने आपको भारतीय सिंधु सभा का वरिष्ठ पदाधिकारी बताता है। थाने में भी अपनी पहुंच की बात कहकर लोगों पर धौस जमाता है।लेकिन जब पुलिस ने उन्हें जुआ खेलते पकड़ा तो उसकी पहुंच काम नहीं कर सकी। तिल्दा में खुलेआम जुआ सट्टा पिछले कई दिनों से चल रहा है।