डलमऊ /रायबरेली: जहां एक और वन विभाग अधिक से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर के रिकॉर्ड कायम करता है वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन स्थानीय वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से जगह-जगह पर लगी हुई कोयले की भर्तियां जहर उगल रहे हैं इन भर्तियों की अनुमति भी वन विभाग से नहीं है कई वर्षों से लगातार बस्ती के बीच में भटिया संचालित हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन व वन विभाग इन सब चीजों से अनजान बना हुआ है पूरे डेरा पाखरौली में बस्ती के पास ही में कोयले की भट्टी चल रही है लगातार धुएं के रूप में जहर निकल रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही यही नहीं बिना अनुमति के चार कोयले की भर्तियां चलाई जा रही हैं वन विभाग से इनकी परमिशन नहीं है और ना ही कार्रवाई हो पा रही यही नहीं कई टन अवैध रूप से काटी गई लकड़ी भी डंप की जा रहे हैं इस संबंध में जब वन विभाग के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस्ती से 1 किलोमीटर के बाहर ही कोयले की भट्टी की अनुमति दी जाती है पूरे डेरा पाखरौली में लगी हुई कोयले की भट्टी कि विभाग द्वारा कोई अनुमति प्रदान नहीं है नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी
सवांददाता: सर्वोदय मौर्या