बहराइच: तीन ग्रामीण तथा एक वनकर्मी समेत चार लोगों को तेंदुए ने किया घायल।

मोतीपुर बहराइच।थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा वनग्राम कैलाश नगर ढकिया में खेत में धान की फसल काटते समय जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने गांव निवासी कृष्णा उम्र 19 वर्ष पुत्र कल्लू पर हमला कर दिया तभी बचाव के लिए दौड़े साथी राहुल 20 उम्र वर्ष पुत्र राजेश को भी तेंदुए घायल कर दिया। युवकों ने जान बचाने के लिए तेंदुए से करीब 10 मिनट तक संघर्ष किया। उसके बाद तेंदुआ युवकों को छोड़कर गांव की ओर चला गया। तभी पड़ोसी बेलहनपुरवा निवासी रामसरन 45 पुत्र इतवारी पर हमला कर दिया। हमले के बाद तेंदुआ गांव में झाड़ियों में ही छिप गया। जबकि तेंदुए के हमले में घायल तीनों व्यक्ति इलाज के अभाव में करीब आधे घंटे तक खेत में ही लेटे तड़पते रहे । मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा ही गई । सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पंहुची । तेंदुए को पकड़ने के लिए खाबड़ लगाने की तैयारी की जा रही थी कि तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर भीड़ की ओर दौड़ पड़ा इस दौरान वनकर्मी वाचर विनोद कुमार को तेंदुए ने घायल कर दिया। तभी ग्रामीणों की भारी भीड़ हाका लगाते हुए लाठी और डंडों के साथ तेंदुए की ओर दौड़ पड़े जिस पर तेंदुआ जान बचाते हुए जंगल की ओर भाग गया। इस बीच गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं हालत गंभीर देखते हुए घायलों को ग्रामीणों ने किसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली ले जाकर भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।