आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 में भारतीय टीम पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत को अपने पहले 2 मैचों में लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है।
भारत के प्रदर्शन पर जसप्रीत बुमराह ने ब्रेक ना मिल पाने को बताया था कारण
भारत को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है, तो इसी बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के प्रदर्शन का बचाव किया।
जसप्रीत बुमराह
ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्रदर्शन के पीछे लंबे समय से ब्रेक ना मिल पाना और थकान को बड़ा कारण माना। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बुमराह के द्वारा कही बात से संतुष्ट नहीं है।
सुनील गावस्कर ने बुमराह के जवाब पर दी प्रतिक्रिया
जसप्रीत बुमराह ने तो हार के बाद इस कारण से बचने की कोशिश की, लेकिन
सुनील गावस्कर
ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें गावस्कर ने साफ तौर पर कहा कि हार पर कोई बहाना नहीं बना सकते।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि
‘आप भारत के लिए खेल रहे हैं, सब कुछ पृष्ठभूमि में जाना है। ये इतना सरल है। भारत के लिए खेलना एक अविश्वसनीय विशेषाधिकार है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़े सम्मान की बात है, क्योंकि ऐसे लाखों लोग हैं जो इंडिया कैप हासिल करना चाहते हैं। तो आपको वास्तव में ऐसा करने के लिए विशेषाधिकार प्राप्त हैं। कोई वास्तविक बहाना नहीं होना चाहिए।’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि ‘हम सब जानते हैं कि आप हर मैच नहीं जीत सकते। आपको वहां जाकर अपना बेस्ट देना है। यही हमारे सभी फैन्स भी चाहते हैं।’