यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात की। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के साथ ओमप्रकाश राजभर जेल पहुंचे। करीब एक घंटे तक जेल के अंदर मुख्तार और ओमप्रकाश राजभर में बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद मुख्तार अंसारी के सपा-सुभासपा गठबंधन से मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गई हैं। ओमप्रकाश राजभर पहले भी मुख्तार अंसारी को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे चुके हैं। राजभर यहां तक कह चुके हैं कि मुख्तार जहां से चाहेंगे पार्टी उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी।
जेल में मुलाकात के लिए भेजी गई पर्ची में राजभर ने अपना नाम केवल ओम प्रकाश लिखा। सुबह सवा 11 बजे अब्बास के साथ ओम प्रकाश राजभर बांदा मंडल कारागार पहुंचे। मुख्तार अंसारी को लेकर राजभर का कहना है कि अगर वह माफिया होते तो लोग वोट देकर चुनाव क्यों जिताते। मुख्तार को अपराधी कहने का भी राजभर बचाव करते रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक कोर्ट किसी को अपराधी नहीं घोषित कर दे, हम उसे अपराधी कैसे कह सकते हैं।