मिश्रित/ सीतापुर: वोटर प्रक्रिया में लोगों को विशेषकर युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन किया गया । स्व. यसोदा कन्या महाविद्यालय परिक्रमा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । उन्होंने बताया कि 1 से 30 नवंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा । जिसमें बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर पंजीकरण फार्म के साथ उपस्थित रहेंगे । तहसीलदार राजकुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की जनता मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकेगी । उन्होंने उपस्थित छात्राओं को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया । नवागत उपजिलाधिकारी मिश्रित मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्य डॉ नीरज त्रिपाठी ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने की बात कही । इस मौके पर सैकड़ों छात्राएं व शिक्षिका डा. ज्योति गुप्ता , नंदिता मिश्रा , ममता वैश्य आदि मौजूद रही ।