रायपुर : कुर्मी समाज का चुनाव प्रणाली का अनुसरण देश के हर समाज करेगा उमाकांत वर्मा

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक चुनाव 31 अक्टूबर को होने जा रहा है जिसका केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी उमाकांत वर्मा , का लगातार जन समर्थन बढ़ता जा रहा है । जिन जिन गांव मे उमाकांत वर्मा दौरा कर रहे है वहां उनको व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है साथ ही सामाजिक कार्यकताओं द्वारा उमाकांत के गांव पहुचने पर जोरदार स्वागत कर के उनके पक्ष में मतदान करने की भी बात कर रहे है तिल्दा राज के गांव में जनसंपर्क दौरान देर रात तक सामाजिक कार्यकताओं ने उमाकांत का अपने अपने गांव में इंतजार करते है जहा देर से पहुंचने के कारण उमाकांत ने सामाजिक बंधुओं से क्षमा भी मांग रहे है क्योंकि जिन गांव में वह जा रहे है वहां लोग उनके समर्थन में भारी संख्या में जुड जाते है जिस कारण निर्धारित समय से उनको दुसरे गांव जाने में विलंब हो रहा है ग्राम अल्दा , मोहगांव, मानपुर, चांपा, घुलघुल सेजा आदि गांव का दौरा किया वही कार्यकताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रत्याशी
उमाकांत वर्मा ने कहा कि कुर्मी समाज एक ऐसा अग्रणी समाज है जिसका अनुसरण दुसरे समाज करते है और समाज में ऐसे चुनाव प्रणाली को लागू किया गया है इसको इस प्रदेश में ही नहीं पुरे देश में अनुसरण किया जाएगा आप सभी से अपील की सभी मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करें यह समाज का चुनाव है इसलिए अपने कामों को मतदान के लिए थोडा ब्रेक कर मतदान करे जिससे अन्य समाज को यह संदेश मिलेगा की कुर्मी समाज मतदान के लिए कितना जागरूक है यह पहला मौका है जब प्रत्यक्ष प्रणाली से गांव गांव में चुनाव हो रहा है । आप सबको अपने गांव के बूथ में ही अपने समाज के अध्यक्ष और राज प्रधान को चुनना है जहां 2 बैलेट पेपर पीठासीन अधिकारी आपको देंगे जिसमें आप अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट कर सकेंगे समाज के सभी लोगों से आग्रह करते हुए ।