लखनऊ: यूपी सरकार ने ब्रज क्षेत्र के सूकर व सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है। प्रदेश सरकार ने बयान जारी कर कहा कि इस निर्णय से तीर्थ की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा और विकास के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे।
यह दोनों स्थल जनपद कासगंज में स्थित हैं। यह निर्णय यूपी के चुनाव को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अयोध्या में भव्य दीपावली मनाई जा रही है। वहीं, मथुरा में होली का भव्य आयोजन किया जाता है।