बैंगलुरू में जीता रोहतक की बेटी ने रजत पदक

रोहतक की बेटी बैडमिटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बैंगलुरू में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। महज 14 साल की उन्नति ने सीनियर वर्ग में खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्नति की इस उपलब्धि से स्वजन, कोच व खिलाड़ियों में खुशी ही लहर है। उन्नति के पिता डा. उपकार हुड्डा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में दुनियार भर से महिला वर्ग की 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल आदि देशों से भी महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन बैंगलुरू स्थित प्रकाश पादुकोण द्रविड सेंटर फार एक्सीलेंस में किया गया।

19 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का रविवार 24 अक्टूबर को समापन हुआ है। रोहतक के भरत कालोनी निवासी उन्नति हुड्डा यहां रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में बैडमिटन की प्रैक्टिस करती है। कोच प्रवेश के पास उन्होंने सात साल की उम्र से खेलना शुरू किया था। उन्नति का पैतृक गांव चमारिया है। उनकी मां डा. कविता शिक्षिका है। उन्नति यहां रोहतक में ही डीजीवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्नति इससे पहले भी अनेक टूर्नामेंट में जीत दर्ज की चुकी है। उनके पिता उपकार ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्नति ने पहले क्वालिफाइंग खेला और जीत दर्ज की। उसके बाद हुए उनके मुकाबलों में भी उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर-15 आयु वर्ग में खेलने वाली उन्नति ने महिलाओं के इस टूर्नामेंट में 19 साल से अधिक आयु की खिलाड़ियों के साथ मुकाबला किया और उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है। टूर्नामेंट में उन्नति के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की है।