ढाका में हुई सांप्रदायिक हिंसा में चार हजार लोगों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बांग्लादेश पुलिस ने शुक्रवार की नमाज के बाद ढाका में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद चार हजार से अधिक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों पर तोड़फोड़, सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप में पलटन, रमना व चौकबाजार पुलिस थानों में तीन मामले दर्ज किए थे। 

भारतीय मूल की छह वर्ष की बच्ची ने 1,560 पाई अंक याद कर बनाया रिकॉर्ड भारतीय मूल की छह वर्षीय ईशानी षणमुगम ने पाई के 1,560 दशमलव स्थान याद कर सिंगापुर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। 13 अक्तूबर को ईशानी ने लगभग 10 मिनट में इन अंकों का पाठ किया, जिसकी सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पुष्टि की। ईशानी ने सिंगापुर के स्मृति प्रशिक्षक सैन्सी सूरज के 1,505 संख्या के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वहीं, दुनिया में 70,000 पाई संख्या याद करने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की वीआईटी यूनिवर्सिटी के छात्र राजवीर मीणा के नाम है।