उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 28421.46 लाख की लागत से बनने वाले चार लेन ऊपरिगामी सेतु एवं फ्लाईओवर का शिलान्यास व भूमि पूजन किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है और गुंडाराज का अंत हमारा संकल्प। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की धारा बह रही है उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज और कौशांबी पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहे हैं जिससे आने वाले समय में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा स्वरोजगार उपलब्ध होंगे प्रयागराज और कौशांबी कि लोगों का विकास होगा आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आज दलालों और भ्रष्टाचारियों की दुकानें बंद कर दी, क्योंकि अब सभी योजनाओं का पैसा डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है और आगे कहा कि हमारा नारा सबका साथ सबका विकास है परंतु कांग्रेस का नारा कुछ का साथ कुछ का विकास, सपा का नारा कुछ का साथ गुंडों का विकास , और बसपा का नारा कुछ का साथ दलालों और भ्रष्टाचारियों का विकास है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कभी शहर पश्चिमी विधानसभा के क्षेत्र में गुंडों का राज हुआ करता था आज भाजपा सरकार में सारे के सारे गुंडे जेल में है और शहर पश्चिमी में विकास की धारा बह रही है। आगामी चुनाव को देखते हुए सारे सपा बसपा और कांग्रेस के लोग मोदी से लड़ रहे हैं और मोदी और योगी सरकार जनता के लिए और जनता के हितों के लिए लड़ रही है। आगामी विधानसभा के चुनाव में 100 में 60 हमारा है बाकी में बटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है, क्योंकि मोदी जनता के दिल में है और मोदी के दिल में जनता जनार्दन है।
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में चल रहे विकास कार्यों को लेकर उपस्थित लोगों को अब तक की जानकारियां दी। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, संजय गुप्ता, लाल बहादुर, विक्रमाजीत मौर्य, अजय कुमार भारती, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता, अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश गौतम, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी एवं क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।