सौरभ यादव:- तिल्दा नेवरा – बहेसर में किया गया मां दुर्ग स्थापना हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व माना जाता है। नवरात्रि का नाम सुनते ही लोगों में भक्ति की लहर दौड़ जाती है। भक्त इन नौ दिनों को लेकर अति उत्साहित रहते हैं। मुख्यतः ये नौ दिन शक्ति की आराधना के दिन होते हैं। सामान्यजन के लिए प्रत्येक वर्ष छह माह के अंतराल पर दो बार नवरात्रि आती हैं। अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि 07 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से आरंभ हो रही हैं। नवरात्रि आरंभ होने से पहले ही भक्त सारी तैयारियां करके रख लेते हैं ताकि मां दुर्गी की आराधना में कोई कमी न रह जाए। कल से नवरात्रि आरंभ हो चुका है।