रायबरेली: बाई पास व ब्रिज नही तो टोल नही‘ के बाबत किसानों का धरना चालू


लालगंज रायबरेली।‘बाई पास नही तो टोल नही‘ की मांग को लेकर उत्तर प्रदेस किसान मंच व समाजवादी किसान नेता अभितेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा धरना आन्दोलन दूसरे दिन भी जारी रहा।धरना आन्दोलन के दूसरे दिन लालगंज एसडीएम विजय कुमार मौके पर पहुंचे और मांगो के बाबत किसानों से उनका ज्ञापन लिया।एसडीएम ने किसानों को बताया कि बाई पास पर बने रेलवे ब्रिज को चालू करने की दिसा मे कार्य शुरू हो गया है।नये पुल का मानचित्र एनएचएआई ने रेलवे को भेजा है।साथ ही एनएचएआई ने जून 2022 तक ब्रिज निर्माण पूरा होने की बात कही है।एसडीएम ने किसानों को यह भी बताया है कि टोल रोड मे से साढे पांच किमी सडक माइनस करके ही टोल लिया जा रहा है।उन्होने किसानों से धरना आन्दोलन समाप्त करने का भी आग्रह किया,लेकिन शुक्रवार सायं तक किसानों का धरना प्रदर्सन जारी रहा।वास्तव मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलकोच मे आकर लोकसभा चुनाव के पूर्व बाईपास रेलवे ब्रिज का लोकार्पण किया था।तभी से टोल टैक्स चालू हो गया था,लेकिन 6 माह बाद ही पुल खराब हो जाने के चलते बाई पास बन्द हो गया था लेकिन टोल टैक्स नही बन्द किया गया।किसानों का कहना है कि जब टोल रोड सम्पूर्ण रूप से कम्प्लीट नही है तो टोल टैक्स क्यों लिया जा रहा है।टोल टैक्स के विरोध मे ही धरना प्रदर्सन चालू है।