हरदोई- भाभी की प्रताड़ना से की युवक ने आत्महत्या जहरीला पदार्थ खाकर की. जहर खाने से पहले लिखा था युवक ने सुसाइड नोट. भाभी नीतू सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप. स्कूल के सहायक अध्य्यापक पर भी प्रताड़ना का आरोप.फर्जी मुकदमो में फसाने की दी जा रही थी धमकी.मल्लामा थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव का मामला.
हरदोई- भाभी की प्रताड़ना से की युवक ने की आत्महत्या
