डलमऊ /रायबरेली: आगामी त्योहारों को लेकर उप जिला अधिकारी व कोतवाल ने डलमऊ कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक किया।
बुधवार को उप जिला अधिकारी अंशिका दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी त्योहार नवरात्रि दशहरा ईद उल मिलाद उन नबी आदि त्योहारों के चलते पीस कमेटी की बैठक की उप जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील किया कि आप लोग कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाए और कोई भी नई परंपरा नहीं लागू होगी जैसा अभी तक करते चले आए हैं वैसा ही त्यौहार मनाए शराब पीकर शोर शराबा या डीजे बजाते हुए मूर्ति ना लाएं त्योहारों में ज्यादा भीड़ एकत्र न करें अफवाह ना फैलाएं न फैलने दें अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या मुझे दे तुरंत कार्यवाही की जाएगी वहीं उप जिलाधिकारी ने मूर्ति बैठाने वालों से कहा कि मूर्ति ज्यादा बड़ी ना लाएं मूर्ति बड़ी होने से कुछ नहीं होता आस्था बड़ी होनी चाहिए और सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। इस मौके पर डलमऊ कोतवाल पंकज त्रिपाठी उपनिरीक्षक संजय सिंह घुरवारा चौकी इंचार्ज मनोज यादव लिपिक सोहराब अली सतीश जयसवाल घनश्याम जयसवाल अमरेश निर्मल मोहम्मद सईद सुनील यादव आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।