लालगंज /रायबरेली।एमसीएफ बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल के नेतृत्व में आज एमसीएफ एमएस के पदाधिकारियों ने एमसीएफ में ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन करने आए सरेनी विधायक धीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की और उन्होंने विद्यायक सरेनी को अवगत कराया की आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में आज तक यूनियन के चुनाव नहीं हुए और एमसीएफ प्रशासन ने यहां पर दो यूनियन और दो एसोसिएशन को मान्यता दे रखी है। और उन्हें कर्मचारी वेलफेयर की सभी कमेटियों में स्थान दिया है। लेकिन देश की सबसे बड़ी यूनियन भारतीय मजदूर संघ की इकाई एमसीएफ मजदूर संघ को किसी कमेटी में नही रखा गया है। जबकि एमसीएफ मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने कई बार इस मुद्दे पर महाप्रबंधक एमसीएफ जी को लेटर देकर अवगत कराया की इंडियन रेलवे की जितनी भी प्रोडक्शन यूनिट है वहा हर बार चुनाव होता है और जो यूनियन जीतती है उसके पदाधिकारियों को उस प्रोडक्शन यूनिट में मान्यता दी जाती है और उनके ही कर्मचारियों को वेलफेयर की कमेटियों में स्थान दिया जाता है। यूनियन के द्वारा दिए गए लेटर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर सरेनी विधायक ने कहा आप अपनी शिकायत अपने यूनियन के लेटर पैड में लिख कर मुझे दो। रेल मंत्री को मेरे द्वारा इस विषय पर लेटर लिखा जायेगा और जीएम एमसीएफ को भी लेटर लिख कर अवगत कराया जायेगा एमसीएफ बीएमएस के पदाधिकारियों को कर्मचारी हित की वेलफेयर की कमेटी में रखा जाए। और आप लोगो बहुत जल्द कर्मचारी हित की वेलफेयर कैमेटियो में रखा जाएगा यह मेरा वादा है।विधायक से बातचीत करने में एमसीएफ बीएमएस के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह युवा नेता रामसन अग्रहरी वरिष्ठ यूनियन लीडर रामबरन वर्मा सहायक महामंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।