मुंबई क्रूज रेव पार्टी (Mumbai Cruise Drugs Party) मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Arrested ) को आज राहत मिलने के आसार है. NCB ने रविवार को आर्यन की दो दिन की कस्टडी मांगी थी लेकिन कोर्ट ने एक ही दिन की दी थी. आज इस मामले में फिर किला कोर्ट में सुनवाई है और माना जा रहा है कि NCB आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी. अगर ऐसा होता है तो आर्यन आज देर शाम तक जमानत पर रिहा हो सकते हैं.
अंग्रेजी समाचार चैनल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कहा कि वह कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में उसकी और हिरासत की मांग नहीं करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, उसके वकील उसकी जमानत के लिए आवेदन करेंगे. माना जा रहा है एनसीबी आर्यन को केस की शुरूआती जांच तक न्यायिक हिरासत में रखने की मांग कर सकती है. हालांकि अदालत इसे मानेगी इस पर काफी संशय है.
क्या आर्यन के पास से मिली है ड्रग्स?
सवाल ये है कि क्या एनसीबी के पास ऐसा कोई सबूत है जिससे साबित हो सकता है कि आर्यन के पास ड्रग्स मौजूद थी. रविवार को भी सुनवाई के दौरान आर्यन के वकीलों ने एनसीबी से इस बाबत साक्ष्य की मांग की थी. आर्यन खान के अलावा, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और एक अन्य आरोपी मुनमुन धमेचा को शनिवार को एनसीबी अधिकारियों ने ड्रग्स के एक मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था. आर्यन खान को रविवार दोपहर 2 बजे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन, बिक्री और खरीद में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
क्रूज से प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुईं
उधर एनसीबी ने एक बयान में कहा, “तीनों आरोपियों को उनकी न्यायिक हिरासत के लिए कल (सोमवार) फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. शेष 5 आरोपियों, नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को रविवार को गिरफ्तार किया गया.” एनसीबी ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुंबई के तट पर एम्प्रेस क्रूज जहाज पर चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा था.
एजेंसी के जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपियों से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. एक लिखित बयान में, आर्यन खान ने अपनी गिरफ्तारी को स्वीकार करते हुए कहा, “मैं अपनी गिरफ्तारी के कारणों को समझता हूं और अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी देता हूं.”