सीतापुर: गांधी व शास्त्री की जयंती पर छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्कॉलर प्रमाण पत्र

लहरपुर/सीतापुर 2 अक्टूबर विश्व अहिंसा दिवस को गांधी व शास्त्री के चित्रों पर पुष्पर्चन कर उन्हे याद किया गया इस अवसर पर लहरपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज लालपुर बरेती जलालपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधक द्वारा प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के रूप में आज बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण व निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं व विद्यालय के अध्यापक अध्यापकों के द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर उस पार चन किया गया उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक सलिल कुमार वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए का हमें इन पर्वों पर जिस किसी भी महान पुरुष की जयंती हो उनके जन्म और उनके कृतित्व से हमें कुछ ना कुछ सीख लेनी चाहिए उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर हम जीवन के उच्च मार्ग पर जा सकते हैं इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री आर के वर्मा ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार वर्मा, श्याम बिहारी वर्मा, आशीष कुमार ,विमल कुमार, रमाशंकर ,अनिल कुमार समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।