डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- हमारे विकास के आगे पिछड़ गए विरोधी और कहा, हमने साफ किया समाजवादी पार्टी सरकार का कचरा

‘सरकार का लक्ष्य सभी 75 जिलों को केंद्र में रखकर विकास की गंगा बहाने का है। मेरठ में दो महीने में दूसरी बार हम विकास करने आए हैं। मेरठ अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन की श्रेणी में आने लगा है। एक्सप्रेसवे और रैपिड रेल की सौगात मिल गई है। दिल्ली के करीब मेरठ आ रहा है। हमारे विरोधी प्रदेश और केंद्र में सत्ता में रहे। लेकिन हमने जिस तेजी से विकास किया, वे पिछड़ गए हैं।’ ये बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में कहीं।उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कचरा साफ कर दिया है। पिछली सरकार सिर्फ शिलान्यास करके कार्य अधूरा छोड़ देती थीं। हमने 20 हजार करोड़ रुपये देकर अधूरे मार्ग तैयार कराए। समाजवादी सरकार में कितने घंटे बिजली मिलती थी? हमारी सरकार में अब बिजली जाने पर समाचार बनता है। उनके राज में बिजली आने पर समाचार बनता था। हम जिन विधानसभाओं में जीते, वो भी हमारे जो हम हारे वो भी हमारे। हमारा लक्ष्य गुंडों और अपराधियों पर कार्रवाई करना है। हमने गांव, गरीब, युवाओं को आगे बढ़ाया है। वर्ष 2022 में 300 से अधिक सीट जीतकर दोबारा प्रदेश में सरकार बनाएंगे। 


मौर्य ने रालोद, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जरूरतमंदों के खाते में सीधे लाभ पहुंचता है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा दलाल खा जाते हैं। ये विपक्षी पार्टी वाले दलाल थे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी दुकान बंद कर दी है। तो ऐसे में क्या विपक्षी पार्टी मोदी चालीसा और भाजपा चालीसा का पाठ करेंगे।