तिल्दा नेवरा :- विकास खण्ड तिल्दा का एक छोटा सा गांव खम्हरिया जो खेलों के विकास के लिए समर्पित है ,इस छोटे से गांव में 2008 से 2020 तक 27 बच्चों ने छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर किया। इसी प्रकार से विभिन्न सेवाओं में जैसे रेलवे, सीआईएसएफ ,जिला पुलिस में चयन काफी बच्चों का हुआ है। गत दिनों 22 से 25 सितंबर 2021 तक बेमेतरा में आयोजित मिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम खम्हरीया की टीम तृतीय स्थान पर रहे जिनका सम्मान कार्यक्रम खम्हारिया में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी पर जितेंद्र वर्मा (ताराशिव )ने कहा कि तन और मन का संपूर्ण विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। आज लोग मोबाइल में घंटों समय बिता कर अपना समय खराब कर देते हैं ।जबकि इनडोर गेम और आउटडोर गेम से व्यक्ति का शारीरिक ,मानसिक तथा बौद्धिक विकास संभव हो पाता है। खेल से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास होता है। बेमेतरा में आयोजित मिनी प्रतियोगिता में भूमिका वर्मा, वसुंधरा ,आशा ,रुचिका ,रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। इसी तरह जूनियर और सीनियर वर्ग का वॉलीबॉल प्रतियोगिता 5 से 8 अक्टूबर 2021 को कवर्धा में आयोजित होगा जिसमें सीनियर वर्ग में उमाशंकर वर्मा ,भुनेश्वर, ममता वर्मा , एकता वर्मा। जूनियर वर्ग में योगेंद्र वर्मा , डेमन वर्मा ,अंजली वर्मा , डॉली वर्मा, सुंदरी पोर्ते सहित खिलाड़ी भाग लेंगे वही ग्राम में पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें जागेश्वर वर्मा, गौरव वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा ,मुकेश वर्मा सहित कोच राजेंद्र वर्मा एवं गांव से काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।