गोण्डा: कर्नलगंज में धर्मांतरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अभी और कई निशाने पर

कर्नलगंज /गोण्डा: कोतवाली कर्नलगंज पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में तत्परता दिखाते हुये बड़ी कार्यवाही की है। मामले के मुख्य आरोपी को नियाज को बहुत कम समय मे गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार मोहल्ला निवासी नियाज़ अहमद पुत्र शमीम,सलमा बानो पत्नी शमीम और शमीम अहमद के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली मे धर्म परिवर्तन का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा पिता पुत्र व उसकी माँ के विरुद्ध उसकी लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही इस प्रकार का कृत्य करने वाले लोगों के लिए सख्त चेतावनी है कि वे कोई भी अनैतिक कार्य ना करें यदि वे ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।अब कोतवाली पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य सूत्रों की भी भूमिका की जाँच पड़ताल कर रही है। आपको बता दें अभी हाल मेंं ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण एक्ट पारित किया गया है तथा यूपी एटीएस ने यूपी के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए धर्मांतरण गैंग का खुलासा किया है। वही कर्नलगंज में धर्मांतरण के मामले ने लोगोंं को चौका दिया है यहां चूड़ी व्यवसाई ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर उसे लव जेहाद में फंसाकर कर शारीरिक शोषण किया। अब गंभीर सवाल यह है कि इस तरह के कारनामों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ? जो पुलिस के लिए जांंच का बड़ा विषय है। सूत्रों के अनुसार उक्त मामले में अभी और कई निशाने पर हैं।