आजमगढ़। जिले में तमसा नदी की बाढ़ में शनिवार को हरवंशपुर स्थित पुलिया को को अपनी गोद में समा लिया। इससे डीएम-एसपी आवास जाने वाला रास्ता बंद हो गया है, सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की मौके पर ड्यूटी लगाई गई है। हरवंशपुर तिराहे से निजामाबाद जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया का आधा हिस्सा शनिवार को उफनाई तमसा में समाहित हो गया। पुलिया के शेष हिस्से में भी दरार पड़ गई है। खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पुलिया के पास बैरिकेडिंग करवाकर रास्ता रोक दिया है। मौके पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस पुलिया के ध्वस्त हो जाने से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीएमओ आवास जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। तमसा का जलस्तर बढ़ने पर पूरी पुलिया ध्वस्त हो जाएगी। इससे हरवंशपुर क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में परेशानी होगी। रास्ता बंद होने से शनिवार को हरवंशपुर तिराहे पर जाम लगा रहा। पुलिसकर्मी लोगों को दूसरे रास्ते से गंतव्य भेजने में लगे रहे।