मिहीपुरवा विकासखंड में आज शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिहींपुरवा ब्लॉक सभागार में सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु आयोजित गरीब कल्याण दिवस मेला का शुभारंभ बलहा विधायक सरोज सोनकर सांसद प्रतिनिधि आनंद गोंड तथा जिलधिकारी बहराइच डा दिनेश चंद्र ने किया कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने की ब्लॉक के सभागार में उपस्थित अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम शुरू होने से पहले स्कूल संविलियन विद्यालय मोतीपुर हेड मास्टर श्री विजय कुमार वर्मा बालिकाओं द्वारा वंदन गीत गाया गया मेले के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बलहा विधायक सरोज सोनकर तथा सांसद प्रतिनिधि आनंद गोंड व जिलाधिकारी बहराइच डा दिनेश चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जिसकी मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि आनंद गोंड रहे समारोह को संबोधित करते हुए बलहा विधायक ने कहा कि गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश के हर जिले के सभी विकासखंडों में गरीबों के कल्याण हेतु आज मेले का आयोजन हुआ विकासखंड मेले में सभी विभागों के कैंप लगाए गए मिहींपुरवा ब्लॉक में गरीब पात्रों को सरकार की योजनाओं को सीधा लाभ देने के लिए विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभार्थी राकेश कुमार, रिंकू लाल ,सुरेश, शांति देवी, उषा देवी, लायक राम, शांति, पिंटू, ,समाज कल्याण विभाग ,कृषि विभाग, खाद एवं रसद विभाग ,पंचायती राज विभाग ,बैंकिंग विभाग, राजस्व विभाग से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अंतर्गत लाभार्थी के नाम 1,श्रीमती रेनू सन ऑफ स्वर्गीय मिट्ठू चिकनिया 500000 सहायता धनराशि 2 श्रीमती ज्ञानमती स्वर्गीय ज्ञान सागर और बुढ़वा 500000 सहायता धनराशि 3 श्रीमती मनुदेवी स्वर्गीय रिंकू गोपिया 500000 सहायता धनराशि 4 श्रीमती अशर्फी देवी स्वर्गीय विद्यानंद मौर्य ग्राम खड़िया 500000 सहायता धन राशि मिला और निशुल्क वरासत सुधा खतौनी वितरण लाभार्थियों का नाम 1 श्रीमती नूरजहां गायघाट 2 बुद्धि लाल कल्लूगौढ़ी 3 मनोज सिंह रानीपुर गायघाट 4 कुर्बान ग्राम सभा रायबोझा, शिक्षा विभाग से बच्चों को लाभ दिया गया गणित के कौशल को पढ़ाने हेतु विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय को गणित किट दी गई है पुस्तक वितरण भी हुआ है निशुल्क सामग्री छात्रों को दी जाने वाली जैसे ड्रेस जूता मोजा स्वेटर बैग ना देते हुए उनके माता-पिता के खाते में सीधे ₹1056 की धनराशि हस्ताक्षरित की जा रही है खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया, तथा अन्य विभागों को कैंप लगाए गए जिसमें गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गरीबों को देकर उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके कार्यक्रम में गरीबों को आवास की चाभी दी गयी तथा महिलाओं की गोद भराई की गई कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि आनंद गोंड तथा जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र ने संबोधित करते हुये कहा कि सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार का सहयोग प्रदान कर रही है लोग अपनी समस्याऐ बताये उनका निराकरण किया जायेगा और यदि कोई जरूरत मंद पात्र होते हुये योजना से वंचित है तो बताये उसको योजना में शामिल किया जायेगा।
द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य