महराजगंज /रायबरेली : तहसील क्षेत्र के पिपरीगांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज महराजगंज तहसील पहुंचे यहां उन्होंने कोटेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार लोगों को राशन नहीं देता है लोगों से अभद्रता करता है कुछ दिन पूर्व कोटा निलंबित हुआ था जिस मामले में तहसील के कुछ अधिकारी जांच करने गए थे।ग्रामीणों का आरोप हैं कि अधिकारियों कि कोटेदार से सेटिंग गेटिंग करके उसका कोटा बहाल करने की रणनीति बना रहे हैं जिसको लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं हम लोगों की मांग है कि कोटे को निरस्त किया जाए और खुली बैठक कर फिर से कोटे का चयन हो
वही ग्रामीणों ने कोटेदार और सप्लाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धांधली का आरोप लगाते हुए बताया कि कोटे को सस्पेंड करके अटैच कर दिया गया उसे अभी तक निरस्त नहीं किया गया ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से कोटे को निरस्त करने की बात कही। मामले में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि कल जांच टीम गांव गई थी लोगों के बयान लेकर के आई है आने वाले समय में उनके बयान के आधार पर उसका अवलोकन करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी