रायबरेली: फौजदारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही न होने पीडित पक्ष भयभीत



लालगंज रायबरेली।पूरे सहाय मजरे रालपुर थाना सरेनी मे हुयी फौजदारी की घटना को पुलिस के द्वारा हल्के मे लिये जाने के चलते घायल पीडितो मे आक्रोस व्याप्त है।पीडित पक्ष ने मामले की घटना सरेनी थाने मे अपराध संख्या 291 के तहत दर्ज करायी है।मामले मे गम्भीर रूप से घायल राहुल पुत्र धुनारी ने बताया कि जांच अधिकारी अजीत प्रताप के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी है।सिर्फ पाबन्द किया गया है।जिसके चलते नामजद मुल्जिमो के हौसले बुलन्द है।ऐलानिया धमकी देते है कि अबकी बार जान से मार देंगे।गौरतलब है कि बीती 17 सितम्बर को पूरे सहाय गांव के जग्गू,गंगइ,अवनीस व दिलीप ने एक राय होकर राहुल के ऊपर लाठी डंडो से हमला बोल दिया।जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया।उसे बचाने दौडे रोहित,राजेन्द्र,मोहित को भी मारा पीटा।चीखपुकार मचने पर आरोपी गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।मामले की सिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से भी की है।लेकिन अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नही हुयी है।जिसके कारण पीडित पक्ष भयभीत हालत मे अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे है।