महराजगंज/रायबरेली: बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने आज एक पत्रकार वार्ता बुलाकर अपने कार्यकाल के विगत साडे 4 सालों में कराए गए विकास कार्यों जिनमें मुख्यत: सड़क और सेतु का निर्माण तथा पीएमजीएसवाई के कार्य और ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत पूर्ण की गई परियोजनाएं तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्ण की गई परियोजनाएं के अलावा हैंड पंप अधिष्ठापन चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य शिक्षा के कार्य शौचालय निर्माण कार्य आदि विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और दावा किया कि, जितने रिकॉर्ड कार्य भाजपा की सरकारों के दौरान कराए गए हैं, उतना अन्य सरकारों कांग्रेस सपा बसपा जनता दल आदि के कार्यकाल में कुल मिलाकर जोड़ लिया जाए, तो इतना कार्य नहीं हुआ, जितना भाजपा सरकारों ने अपने कार्यकाल में किए हैं।
आपको बता दें कि, बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने कहा, विशेष रुप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने तो विकास कार्यों में पूरे देश में अपना रिकॉर्ड कायम किया है। अभी विकास कार्य चल रहे हैं, शेष समय में अधूरे सभी काम पूरे करा कर एक अच्छी रिपोर्ट कार्ड लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे। उन्हें पूरा भरोसा है कि, जनता उनके कराए गए कार्यों से संतुष्ट होकर पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में चुनेगी।
यहां ब्लॉक सभागार में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने अपने सहयोगियों पूर्व प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू, ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप चौधरी आदि की मौजूदगी में कराए गए विकास कार्यों पर जमकर चर्चा की। श्री रावत ने सड़कों का उल्लेख करते हुए बताया कि, उनके प्रयास से पिछले विधायक द्वारा छोड़ी गई आधी अधूरी सड़कों को तो पूरा कराया ही, साथ ही अपनी ओर से प्रयास करके निम्नलिखित सड़कों को बनवाने का काम किया है।
इसमें प्रमुख रुप से बछरावां कस्बा के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज nh-30 बांदा बहराइच राजमार्ग तथा बाराबंकी हैदर गढ़ बछरावां मार्ग, शिवगढ़ ड्रेन पर क्षतिग्रस्त पुलिया के अस्थान पर आरसीसी पुलिया का निर्माण, इसके अलावा 1.42 करोड रुपए की लागत से तिलेंडा हलोर मार्ग के 5 किलोमीटर से आसान जगतपुर ड्रेन पर स्पान पुलिया एवं मार्ग आदि का गुणवत्ता परक निर्माण पूरा कराया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत भवानीगढ़ चौराहे से सूरजपुर से ओसाह चुन्नी खेड़ा से t-04 बेड़ारू तक का काम करवाया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत पूर्ण की गई परियोजनाएं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत मऊ रिट्रोफिटिंग योजना जिसकी कार्य लागत .52 करोड रुपए से की गई, वही शेखपुर समोदा रिट्रोफिटिंग योजना कार्य लागत .52 करोड़ से पूर्ण किया गया, तथा कन्नावा रिट्रोफिटिंग योजना कार्य लागत .88 करोड से पूर्ण किया गया है।
श्री रावत ने बताया कि, इसी क्रम में हैंडपंप अधिष्ठान योजना के अंतर्गत नए हैंडपंप अधिष्ठान कार्य लागत 1.67 करोड़, वहीं 102 रिबोर हैंड पंप कार्य लागत .34 करोड रुपए से कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के संबंध में उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि, 1.19 करोड़ से 0-1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर सीवन का निर्माण कार्य उनके ही कार्यकाल में कराया गया है।
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि, राजकीय पॉलिटेक्निक बछरावां का निर्माण और आईटीआई शिवगढ़ का निर्माण तथा केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार में ही कराया गया है। शौचालय निर्माण को लेकर उन्होंने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 71.24 करोड़ की धनराशि वह करते हुए 59371 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराया गया।
इसके अलावा पशुपालन विभाग, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, गोवंश संरक्षण, गोवंश सुपुर्दगी, ग्रामीण विकास विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग में रिकॉर्ड तोड़ काम करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, आम जनता के कल्याण के लिए मोदी और योगी सरकार द्वारा चलाई गई उज्जवला गैस, गरीब कल्याण, राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का निर्माण, सामाजिक पेंशन योजना सहित महिलाओं, दलितों, युवाओं के लाभ हेतु चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों को धरातल पर लागू किया गया। इसके अतिरिक्त बड़ी तादात में जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गरीब लोगों की बीमारी के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया। सरकार ने गरीबों और आम जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं शुरू की, उन सब का लाभ बछरावां विधानसभा की जनता तक पहुंचाने का काम उन्होंने किया है।
उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि, बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महान परिश्रमी और पार्टी को समर्पित कार्यकर्ताओं ने भी जान से जुट कर इन सभी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि, जो भी योजनाएं और कार्यक्रम अभी रह गए हैं, उन्हें समय रहते उनको पूरा करना उनका परम कर्तव्य है। उन्होंने विगत साडे 4 वर्षों में जनता द्वारा मिले अपार समर्थन और स्नेह प्यार के लिए पूरी बछरावां विधानसभा क्षेत्र की जनता को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सबको विनयवत् प्रणाम किया है।