रायबरेली: मुराई बाग चौराहे पर पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


डलमऊ गंगा घाट पे भद्रपद माह की पूर्णिमा पे हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया डलमऊ के राजघाट, पक्काघाट,पथवारीघाट सहित सभी घाटों में स्नानार्थियों ने गंगा में डुबकी लगाई रात में घाटों पर श्रद्धालुओं ने ढोल-मंजीरे की धुन पर भक्ति गीत भी गाए। सोमवार को सुबह से श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करना प्रारंभ कर दिया। सुबह 5बजे से 10 बजे तक स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई।
दोपहर बाद तक स्नान और पूजा-पाठ का सिलसिला चलता रहा। घाटों के पास स्थित पथवारी देवी, संकटमोचन, नागेश्वर आदि मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा दी।
प्रत्येक पूर्णिमा की तरह इस पूर्णिमा भी श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से सामना करना पड़ा मुराईबाग चौराहे से गंगा तट तक प्रत्येक पूर्णिमा जाम की स्थिति बनी ही रहती है जिसपे कोई आजतक स्थाई हल निकल पाया है।
गंगा तट के अमर शास्त्री ने बताया कि यदि गंगा तट की ओर आने वाले मुख्य मार्ग पे डिवाइडर बना दिया जाए तो जाम से कुछ निज़ात अवश्य मिले।

डलमऊ संवाद दाता -योगेन्द्र मौर्य