बहराइच: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस को किसान,जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को भाजपा किसान मोर्चा ने किसान,जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाया ।
भाजपा कार्यालय पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जीतू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 71 सेवानिवृत जवानों व 71 किसानों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रभान सिंह संचित प्रदेश कार्य समिति सदस्य, रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह ने किया।प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों जवानों को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि संचित सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है,किसानों की आय कैसे बढ़े और उन्हें अपनी फसलों की पैदावार का उचित मूल्य मिलता रहे,इसका भी पूरा ख्याल रक्खा जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए नई रूप रेखा तैयार की है जिसका लाभ आने वाले समय मे सभी किसान भाइयों को मिलेगा ।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जीतू ने कहा कि,भारत कृषि प्रधान देश है, देश के प्रधानमंत्री किसान भाइयों के हित मे हर निर्णय लेते रहे हैं,इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने किसान हित के लिए कृषि बिल लागू किया है,जिससे किसान भाइयों को अपनी फसल के उपज का उचित मूल्य मिल सके और विचौलियों का खात्मा हो सके।कार्यक्रम में पूरे जिले से सम्मानित किसान भाइयों और रिटायर्ड जवान भाइयों ने सहभागिता की।सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक ओंकार नाथ पाठक ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आयी है,तब से देश में आतंकवादी घटनाएं न के बराबर हुई हैं, प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का सफाया करने के लिए सेना को पूरी छूट दी,सेना को अत्याधुनिक हथियार और जरूरी सारे उपकरण मुहैय्या कराए ,जिसके परिणाम स्वरूप आज देश मे आतंकी पैर रखते डरते हैं। प्रगतिशील किसान विनोद यादव ने कहा कि प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज हम किसान भाईयों का सम्मान करते हुए,हमे किसान सम्मान निधि,और मुफ्त में राशन दिया जा रहा है,जिसके लिए हम सभी अपने प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद करते हैं।कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भरत लाल पांडेय ददुआ जी, जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, रमेश मौर्य , सत्य प्रकाश सिंह सत्या जी, जिला मंत्री सत्यपाल सिंह ,हरिश्चन्द्र जायसवाल , मिथिलेश मिश्रा , विजयपाल सिंह ,आनंद पांडेय ,हाकिम सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष संजय वर्मा , मीडिया प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा , सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक बाल्मीकि ,शैलेन्द्र सिंह जी सहित अन्य कार्यसमिति के सदस्य व सभी मंडल अध्यक्षगण के साथ ही किसान और सेना के रिटायर्ड जवान शंकर शरण अवस्थी, सुरेशचंद्र मौर्य, ए. के. शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य