आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में दिनांक 01 सितंबर 2020 से 14 सितंबर 2021 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। राजभाषा पखवाड़ा 2021 के दौरान राजभाषा के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
इसी क्रम में दिनांक 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा विभाग आरेडिका कि देख-रेख में वृहत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और दिन भर कारखाना एवं प्रशासनिक भवन में सभी विभागों में अनेक प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महाप्रबंधक ने राजभाषा के शुभ अवसर पर संदेश दिया की “हम यह दृढ़ संकल्प लें कि हम सभी अपना अधिकाधिक कार्य पूरे उत्साह, लगन और गर्व के साथ राजभाषा हिंदी में करेंगें“ साथ ही हिंदी दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें भी दी।
आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य राजभाषा अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई गई। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एम. के. अग्रवाल ने प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं उत्थान के लिए सभी ने ली प्रतिज्ञा
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में दिनांक 14 सितंबर 2021 को उप मुख्य यांत्रिक अभियंता/फर्नशिग के अध्यक्षता फर्नशिग विभाग में हिंदी राजभाषा के प्रचार प्रसार की प्रतिज्ञा ली गई जिसमे कई वक्ताओं ने अपनी अपनी बात भी रखी मुख्य रूप से शिवकुमार, महेंद्र द्विवेदी, रामपाल, शबीब अहमद आदि अधिकारी वा कर्मचारी उपस्थित रहे।
भंडार विभाग के सम्मेलन कक्ष मे एवम भण्डार डिपो में शब्द अनुवाद प्रतियोगिता हुई आयोजित
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में दिनांक भण्डार विभाग के कर्मचारियों के लिए शब्द अनुवाद प्रतियोगिता दिनांक 14 सितंबर 2021 को 12:30 बजे सम्मलेन कक्ष प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।वही भंडार विभाग के डिपो में भी 1 सितंबर से 14 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत भंड़ार डिपो में’भण्डार शब्दावली ‘ एवं ‘भण्डार पत्राचार’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम, सहायक सामग्री प्रबंधक श्री राजेश कुमार एवं श्री रानू दास उपस्थित थे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्या