असंगठित कामगार E-SHRAM पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उठायें लाभ
उप श्रम आयुक्त, उ0प्र0, प्रयागराज क्षेत्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया हैं कि भारत सरकार द्वारा सभी असंगठित कामगारों का एक केन्द्रीयकृत डेटाबेस तैयार कराने हेतु E-SHRAM पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत ऐसे सभी आच्छादित असंगठित कामगार जैसे सन्निर्माण कामगार, प्रवासी, गिग, प्लेटाफार्म कामगार, फेरीवाले, घरेलू कामगार तथा कृषि कामगार आदि और जो EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्तपोषित) का सदस्य ना हो, पंजीकरण कराने के पात्र हंै। सरकार का उद्देश्य है कि समस्त असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके और साथ ही भविष्य में कोविड-19 जैसी आपदा से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को व्यापक डेटाबेस उपलब्ध हो सके। असंगठित कामगार अपना पंजीकरण नजदीकी C.S.C. (जन सुविधा केन्द्र) से करा सकते है। पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार सं0, आधार से जुड़ा मो0 नं0 व IFSC के साथ बचत खाता सं0 के साथ अपना पंजीकरण करा सकते है। यदि किसी श्रमिक के पास आधार के साथ मो0 नं0 जुड़ा नहीं है तो वह नजदीकी C.S.C. (जन सुविधा केन्द्र) पर बाॅयोमीट्रिक के साथ पंजीकरण करा सकते है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि श्रमिक स्वयं ही अपने मोबाइल के माध्यम से www.eshram.gov.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। अतः समस्त असंगठित कामगारों से अनुरोध है कि वह पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। साथ ही सभी श्रमिक यूनियनों/संगठनों/सेवायोजकों से भी अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार अधिक से अधिक असंगठित कामगारों को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858