बहराइच: विद्यालय की बालिकाओं को स्वावलंबी, निर्भीक व सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया गया ।

बहराइच: पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह की अगुवाई में महिला सशक्तिकरण की पहल को लेकर चलाए जा रहे मिशन अपराजिता अभियान में पयागपुर पुलिस द्वारा मामराज राजकीय बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष पयागपुर व बीट की महिला बीट अधिकारी ज्योति साहू व शिल्पी द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान, स्वावलंबन व महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन आदि विषयों के बारे में विशेष जागरूकता प्रदान की गई , साथ ही साथ महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वादा देते हुए सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रदत्त योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया ।तथा योजनाओं से वंचित ग्राम की गरीब महिलाओं को लाभान्वित कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं ने महिला बीट अधिकारियों से मिलकर उन्हें स्वयं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद कह स्वयं भी उन्ही की तरह देश, प्रदेश व समाज की सेवा करने की इच्छा भी दिखाई ।

द दस्तक 24
जिला क्राइम रिपोर्टर
जवाहर लाल कुशवाहा