महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के महराजगंज विकासखंड में दौतरा गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, दौतरा गांव में कोटेदार के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता की जाती है।वही ग्रामीणों का कहना है कि जब कोटा सुखरानी रैदास के नाम है तो अनिल सिंह कोटा चलाने का अधिकार कहां से प्राप्त है लगभग 10 साल से कोटा अनिल सिंह के द्वारा दबंगई से चलाया जा रहा है यहां राशन वितरण मैं घटतौली की जाती है रमेश, बाबादीन, रसीद, लल्लन, हरिश्चंद्र, राम चरण, विनोद ,सत्य नाम, शीतल मातादीन व अली रजा इसी तरह से दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमारे राशन में अनियमितता की जाती है, कोटेदार अनिल सिंह द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता है, व राशन वितरण के समय जानकारी भी नहीं दी जाती! लगभग 10 सालों से कोटा चला रहे हैं, कोटेदार पर अब तक आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसके पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा तौल में अनियमितता के आरोप लगाए जा चुके हैं, वहीं पर जब हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो कोटेदार अपने किराने की दुकान में कोटा चला रहा हैं तो वही विकासखंड क्षेत्र के अनेक गांव में कोटेदार की अनियमितता के चलते की गई शिकायत पर कई कोटेदारों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही भी की गई है अब देखना यह है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना काल में गरीबों को निशुल्क राशन देने का कार्य कर रही है लेकिन पीड़ित वह परेशान राशन कार्ड धारक जब कोटेे पर राशन लेने के लिए पहुंचता है तो कोटेदार द्वारा घोर अनियमितता बढ़ती जाती है और अभद्रता की जाती है देखना यह है कि इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिला अधिकारी व सप्लाई इंस्पेक्टर महाराजगंज कौन सी कार्रवाई करते हैं या फिर कोटेदार के रसूख के चलते मामले को दबा दिया जाता है यदि जल्द ही ग्रामीणों को समस्या से निजात ना दिलाया गया तो ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य