आजमगढ़: उप्र सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में पूर्वांचल के विकास की अब उम्मीद जताई जा रही है। 22494.44 करोड़ रुपये से निर्मित हो रहे 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने सितंबर माह में ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की बात कही थी।
गाजीपुर को लखनऊ से जोडने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इस माह से आवागमन शुरू होने पर लखनऊ का सफ जनपदवासियों के लिए आसान हो जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस से पूर्वांचल के नौ जिलों के विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़ने की बात कही जा रही है। क्योंकि इससे देश और प्रदेश की राजधानी तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगा। अभी जहां लोग छह से सात घंटे में लखनऊ पहुंचने वाले लोग साढ़े तीन घंटे में ही लखनऊ पहुंच सकेंगे। अगर देखा जाए तो ऐसा होने पर व्यापारियों के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी। लखनऊ से दिल्ली का सफर भी आगरा एक्सप्रेस-वे के जरिए सफर आसान हो जाएगा। इस प्रकार अगर देखें तो एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद पूर्वांचल आर्थिक रूप से पिछड़े पूर्वांचल की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।