रायबरेली:-अध्यापक व प्रकाश स्तंभ है जो विद्यार्थियों के जीवन को अलौकिक करता है :अवधेश सिंह

महाराजगंज /रायबरेली: महावीर स्टडी स्टेट महाराजगंज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कालेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह एवं प्राचार्य कमल बाजपेई गिरजा शुक्ला राजू ने दीप प्रज्वलन तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की प्राचार्य कमल बाजपेई ने विद्यालय के एमडी अवधेश बहादुर सिंह का सम्मान अंग वस्त्र व पुष्प हार से किया तत्पश्चात प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य कमल बाजपेई का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्टाहार से किया उप प्राचार्य गिरजा शुक्ला सीनियर शिक्षिका सरिता मिश्रा मंजू सिंह शिक्षक विवेक सिंह एवं रामविलास का अंग वस्त्र व पुष्टाहार से सम्मान किया कॉलेज के पीआरओ राजू मिश्रा सुपरवाइजर बंसीलाल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज राम जी एवं आया माया देवी का सम्मान किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का विद्यार्थी कल का नागरिक है इसका निर्माता अध्यापक है वह तथा नागरिक को रचने वाला ब्रह्मा मानवता की रक्षा करने वाला विष्णु तथा प्रवृत्तियों का संघार करने वाला महेश है यदि चाणक्य ना होते तो चंद्रगुप्त जैसा कुशल सम्राट ना होता यदि रामदास जैसे गुरु ना होते तो वनों से रक्षा करने वाला शिष्य शिवाजी न मिलता अध्यापक की अध्यापन शैली रोचक हो जिससे विषय के सुख से सुख अनुष्का वह रोचक बना सके सभी विद्यार्थियों को स्नेह का पात्र बनाएं जिससे कमजोर विद्यार्थी भी निर्भय होकर अपनी कठिनाइ प्रस्तुतकर्ता के अध्यापक पारस मणि के समान होता है जिस प्रकार पारस के स्पर्श से लोहा सोना बन जाता है उसी प्रकार अध्यापक की शिक्षा प्राप्त कर उसके संपर्क में रहकर विद्यार्थी मानव रतन बन जाता है वह सचमुच राष्ट्र की निधि है राष्ट्र निर्माता है विद्यालय के प्रबंधक ने कहा पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ों के महत्व को बताया तथा सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी बहुत गणमान्य अभिभावक समस्त अध्यापक तथा कालेज स्टाफ एवं बच्चों की सहभागिता रही कुशल संचालक नीरू मैंने अपनी ओजस्वी वाणी से किया इस मौके पर विद्यालय समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य