अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की विचारधारा से सबक ले समाज : तपेन्द्र प्रसाद शाक्य

सम्यक पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेन्द्र प्रसाद शाक्य ( पूर्व आई.ए.एस. एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उ.प्र), एवं महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. सुश्री शुभ्रा सिंह , राष्ट्रीय महासचिव . प्रमोद सिन्हा ने आज बिहार के अरवल जिले में कुर्था प्रखंड पहुँचकर बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान कुर्था में एक बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें बाबू जगदेव प्रसाद जी के संघर्षों एवं विचारों पर परिचर्चा हुई। तपेन्द्र प्रसाद शाक्य ने कहा की अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की विचारधारा से सबक ले आज का समाज । सम्यक पार्टी बाबू जगदेव प्रसाद जी के आदर्श, विचारों पर चलकर उनके मिशन को आगे बढायेगी।
इस अवसर पर सम्यक पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अनिता सिन्हा , प्रदेश उपाध्यक्ष मा. ईजी0 कमला प्रसाद , प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र नाथ बबलू एवं अरवल जिले के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार कुशवाहा सहित सम्यक पार्टी के अन्य कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहें।
बता दें की बिहार के लेनिन कहे जाने वाले अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी का पुण्यतिथि 5 सितम्बर को है। जगदेव बाबू द्वारा अपने भाषण में इसी दिन यह कहे जाने पर कि “सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है” उच्च वर्ग के एक सनकी व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परन्तु उनके नारे के प्रभाव से ही देश में आज पिछड़ों वर्गों के लिए नौकरियों में आरक्षण लागू है।