विदेश सचिव हर्श वर्द्धन श्रृंगला बुधवार को अमेरिका का राजधानी वॉशिंगटन पहुंचे हैं। वे यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव का यह दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि श्रृंगला उन गिने-चुने विदेशी अधिकारियों में से हैं जो अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद बाइडेन प्रशासन से मुलाकात करने वाले हैं।
बता दें कि 31 अगस्त को डेडलाइन खत्म होने से पहले ही अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला लिए थे और इसी के साथ उसका 20 साल लंबा युद्ध खत्म हो गया था।
भारतीय विदेश सचिव के दौरे को लेकर जब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोई मीटिंग होगी तो हम आपको जानकारी दे देंगे।’ श्रृंगला बुधवार को न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे हैं। न्यूयॉर्क में भी श्रृंगला ने अफगानिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक की अध्यक्षता की थी।
यूएनएससी की जिस बैठक में अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित हुआ उसकी अध्यक्षता विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने की थी। सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए, श्रृंगला ने रेखांकित किया कि भारत की अध्यक्षता में अफगानिस्तान को लेकर पारित प्रस्ताव में सुरक्षा परिषद द्वारा नामित व्यक्तियों और संस्थाओं को संदर्भित किया गया है। अगस्त महीने में भारत की अध्यक्षता में, सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान को लेकर 3, 16 और 27 अगस्त को तीन प्रेस वक्तव्य जारी किए।
हालांकि, अमेरिकी राजधानी में होने वाली दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक को लेकर कोई अतिरिक्त जानकारी फिलहाल नहीं मिली है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान और आगामी क्वॉड समिट भारत और अमेरिकी अधिकारियों के बीच वार्ता का पहला एजेंडा होंगे। बता दें कि क्वॉड में चार देश- ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और यूएस शामिल हैं।