लालगंज /रायबरेली।न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की लालगंज शाखा मे विधिवत षिक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है।पहले दिन बच्चों मे भारी उत्साह देखा गया।नौनिहाल बच्चे स्कूल मे बडे ही मनोयोग से पढ रहे थे।स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा बाजपेयी ने बताया कि विद्यालय मे कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है।बिना मास्क प्रवेस वर्जित है।पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया गया है।कोविड के जो भी नियम निर्देस है उनका पालन करते हुये ही विद्यालय खोला गया है।सोसल डिस्टेन्सिंग के साथ बच्चों की पढाई प्रारम्भ की है।सप्ताह मे तीन दिन कक्षा 1-3 तक के बच्चे आये थे।अन्य तीन दिनों मे कक्षा 4 से 6 तक के बच्चे आयेंगे।विद्यालय प्रबंधन षिक्षा की गुणवत्ता का विषेष ध्यान रख रहा है।एनएसपीएस की मंसा है कि हम दूसरे स्कूलों से बेहतर व्यवस्था दे।आनलाइन मे भी गुणवता प्रमुख रही है।स्कूल खुलने पर बच्चों को बेहतर ढंग से समझने और गुणवत्ता पूर्वक षिक्षा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।विद्यालय को प्रापर ढंग से चलाने मे अन्य षिक्षकों अंजली,सुष्मिता,लकी,प्रतिभा और पीआरओ आजाद सिंह का भी सहयोग सराहनीय है।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य