WhatsApp पर भेजना चाहते हैं मैसेज बिना नंबर सेव किए ? ये तरीका अपनाये

WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. ये हमारे चैट्स को काफी आसान बना देता है. यहां पर अक्सर उनलोगों को मैसेज करते हैं जिनको हम पहले से जानते हैं. लेकिन कई बार अनजान व्यक्ति को भी मैसेज करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हमें मैसेज करने वाले का नंबर सेव करना होता है. 

बाद में काम हो जाने के बाद आपको नंबर डिलीट करना होता है. कभी अगर नंबर सेव रह गया तो वो आपके स्टेटस और प्रोफाइल को भी देख सकता है. ऐसे में यहां पर ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप किसी का नंबर बिना WhatsApp पर सेव किए भी मैसेज सेंड कर सकते हैं. 

WhatsApp पर बिना किसी नंबर को सेव करके मैसेज भेजने का ये तरीका एड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए काम करता है. इसके लिए आपको बस अपने फोन का ब्राउजर ओपन कर लेना है. इसके बाद आपको यूआरएल में http://wa.me/xxxxxxxxxx टाइप करना है. 

Xxxxxxxxxx की जगह आपको फोन नंबर कंट्री कोड के साथ देना है. जैसे अगर आपको भारत के किसी व्यक्ति को वॉट्सऐप करना है तो आपको 91 के बाद उसका मोबाइल नंबर देना होगा. मान लीजिए किसी का मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपको http://wa.me/919876543210 टाइप करना है. 

इसके बाद पर आपको एंटर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा. यहां पर आपने जो नंबर दिया था उसको मैसेज भेजने का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक कर दें.

क्लिक करने के बाद वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा और इसमें उस अनजान नंबर का चैटबॉक्स ओपन हो जाएगा. फिर आप आसानी से उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं.