उ0प्र0 विधान सभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की उपसमिति के मा0 सभापति श्री रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में कार्यशील समस्त निगमों की परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मा0 सभापति के साथ-साथ समिति के सदस्यों ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं में विशेष प्रयास कर तेजी से प्रगति लाते हुए दिसम्बर-2021 तक कार्य पूर्ण कराकर मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण कराया जाय तथा जिन कार्यों का शिलान्यास नहीं हुआ है, उन सभी कार्यो का शिलान्यास करते हुए तेजी से निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाय। जल निगम के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मा0 सभापति ने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी है तथा यदि उसमें कुछ कार्य शेष है, तो तत्काल उनकों पूर्ण कराते हुए योजनाओं को संचालित करा लिया जाये, जिससे कि लोगो को पीने के पानी की व्यवस्था और अच्छे प्रकार से सम्भव हो सके। समीक्षा के दौरान जल निगम के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुछ परियोजनाएं और पूर्ण हो गयी है परंतु अभी उनमें विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है, इस पर मा0 सभापति ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और वे विद्युत कनेक्शन के कारण नहीं संचालित हो पायी है, उनको जल निगम के अधिकारीगण विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिन के अंदर विद्युत कनेक्शन कराते हुए परियोजनाओं को संचालित कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जो परियोजनाएं निर्माणाधीन है, उनको यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए संचालित करा ली जाये। खाद्य्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों से समिति ने जनपद में संचालित राशन दुकानों के सम्बंध में जानकारी ली तथा कहा कि जो राशन की दुकानें निलम्बित है, उसमें नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द निलम्बित दुकानों को संचालित किया जाये। बैठक में मा0 सभापति ने खाद्य्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जनपद में मिलावटी एवं नकली खाद्य्य पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखने एवं इसकी शिकायत पाये जाने पर जांच कर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, सेतु निगम सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित कराये गये कार्यों एवं उपलब्धियों की सूची सम्बंधित मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें जाने के लिए कहा है। उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 प्रयागराज द्वारा लाभार्थिंयों को जो ऋण प्रदान किये गये थे, उसकी वसूली के लिए आर0सी0 जारी कर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 सभापति ने कहा कि विद्युत विभाग से सम्बंधित जो भी योजनाएं चल रही है, उनको शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जाये। ट्रंासफार्मर खराब होने, खम्भा एवं तार टूटने आदि की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये, जिससे आमजन को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होती रहे। मा0 सभापति ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं/परियोजनाओं के सम्बंध में यदि भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित कोई समस्या हो, तो जिलाधिकारी/जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर समस्या का निस्तारण कराकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाये। बैठक में मा0 समिति के सदस्यगणों में विधानसभा के सदस्य मा0 श्री लाल बहादुर, मा0 श्री सूर्यभान सिंह, मा0 श्री मो0 मुस्तफा सिद्दीकी, मा0 श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, मा0 श्री बृजेश कुमार प्रजापति, मा0 श्री करण सिंह पटेल, मा0 श्री अनुराग सिंह, मा0 श्री हीरा लाल यादव, मा0 श्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं मा0 श्रीमती संजू देवी के अलावा विधानसभा सचिवालय के अधिकारीगण तथा एडीएम प्रशासन श्री वी0एस दुबे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858