Facebook काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यहां पर लोग काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. कई लोग दूसरे की प्रोफाइल को चेक करने भी Facebook पर आते हैं. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका Facebook प्रोफाइल किसने देखा है तो उसका पता आसानी से लगाया जा सकता है.
Facebook प्रोफाइल विजिटर को जानने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां हम आपको बारी-बारी से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को कैसे यूज किया जा सकता है वो बता रहे हैं.
इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको इसके लिए आपको किसी को पेमेंट भी नहीं करना है.
आए दिन लोग मांग करते हैं कि फेसबुक में ये ऑप्शन दिया जाए जिससे ये पता लगाया जा सके कि कौन आपका प्रोफाइल देख रहा है. लेकिन कंपनी ने इस फीचर को ऑफिशियली जारी नहीं किया है.
न तो एंड्रॉयड और न ही iOS ऐप में ये फीचर दिया गया है. हालांकि कुछ डेवेलपर्स दावा करते हैं कि कंप्यूटर से फेसबुक ऐक्सेस करके इसे जाना जा सकता है. ये फुल प्रूफ नहीं है.
इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने डेस्कटॉप से Facebook.com पेज ओपन करना होगा. पेज ओपन करने के बाद इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. लॉगिन करने के बाद Facebook के होम पेज पर जाएं. होम पेज पर राइट क्लिक करें. राइट क्लिक करने के बाद View page source ऑप्शन पर क्लिक करें.
इससे आपके फेसबुक होमपेज का सोर्स कोड ओपन हो जाएगा. इसमें BUDDY_ID को सर्च करें. BUDDY_ID के आगे ही नाम ही लिखा होगा जिसने आपका फेसबुक प्रोफाइल विजिट किया. आप BUDDY_ID को facebook.com/profile ID (BUDDY_ID 15-digit code) को इस तरह नए यूआरएल में ओपन करके भी प्रोफाइल विजिटर का पता लगा सकते हैं. . BUDDY_ID 15 डिजिट का कोड होता है.
अगर आपका पीसी इतने बड़े हैवी फाइल को लोड नहीं ले पा रहा है तो आप इसे पीडीएफ में सेव करके आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा कई क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है जिनकी मदद से प्रोफाइल विजिटर का पता लगाया जा सकता है.
नोट- ये तरीका भी फुल प्रूफ नहीं है, लेकिन इससे यूजर्स को एक रफ आईडिया मिल जाता है.