उमरिया- जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूर पर स्थित ग्राम कछरवार में रोड़ की हालत हुई जर्जर

उमरिया- जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूर पर स्थित ग्राम कछरवार में रोड़ की हालत जर्जर हो गया है गाँव में कई स्थानों जल भराव की समास्या लोगों को सता रहा है जिस कारण से मलेरिया डेंगू का खतरा बना हुआ है। एक तो दुनिया इस कोरोना की महामारी से उभरा है वहीं स्थानीय प्रशासन ऐसी स्थिति को देखकर भी अनदेखा कर रहा है! कई जगह तो रोड कम कीचड़ ज्यादा दिखाई दे रहा है और रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है जिसके कारण ग्रामीण जनो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! नलजल योजना के योजनाअंतर्गत ठेकेदारों के द्वारा रोड को खोदकर पाइप लाइन बिछाया गया है लेकिन अभी तक रोड़ का कोई मरम्मत नहीं किया गया जिसके कारण जलजमाव की समास्या उत्पन्न हुआ ।
लोगों का कहना है प्रशासन इस बात को संज्ञान में ले कर ठेकेदार के विरूद्ध उचित कार्यवाही करे व रोड़ एवं जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराने के लिए संबधित विभाग को निर्देशित करें!

पत्रकार : कंचन साहू