डिलीट हो गया गलती से एंड्रॉयड फोन पर आया नोटिफिकेशन? इस तरह लाये वापस

नोटिफिकेशन डेली लाइफ में काफी इम्पोर्टेंट रोल प्ले करता है. ये आने वाले कॉल, मैसेज और दूसरे ऐप्स के नोटिफिकेशन के बारे में बताता है. पूरे दिन हमें कई फालतू के नोटिफिकेशन भी मिलते रहते हैं. ये ज्यादातर थर्ड पार्टी ऐप्स के होते हैं. ये एड और दूसरे प्रोमोशन यूजर्स के मोबाइल पर भेजते रहते हैं. इस वजह से हम एक बार में नोटिफिकेशन क्लियर कर देते हैं. इससे कई बार हमारे जरूरी नोटिफिकेशन भी मिस हो जाते हैं. 
सभी एंड्रॉयड फोन में एक डेडिकेटेड वन टैप डिसमिस बटन होता है. इससे सभी नोटिफिकेशन को एक बार में क्लियर हो जाता है. ऐसे में कई बार जरूरी नोटिफिकेशन भी हमसे क्लियर हो जाता है. नोटिफिकेशन क्लियर हो जाने के बाद भी उसे रिकवर किया जा सकता है. सभी एंड्रॉयड फोन जो Jelly Bean या उससे ऊपर के वर्जन पर चलते हैं उसमें नोटिफिकेशन लॉग को मेंटन किया जाता है. ये आने वाले सभी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सेव करके रखता है. यहां हम बता रहे हैं आप किस तरह एंड्रॉयड फोन में डिलीट कर चुके नोटिफिकेशन को रिकवर कर सकते हैं
इसके लिए यहां आपको दो तरीके बता रहें हैं. पहले तरीके से आप बिल्ट इन नोटिफिकेशन लॉग से इसे रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास स्टॉक एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. ये widget में उपलब्ध है. आपको सबसे पहले होम स्क्रीन पर कही पर भी टैप करना होगा. इसके बाद आपको widget के ऑप्शन पर जाना होगा
यहां पर आपको कई widget दिखेंगे. यहां पर से आपको सेटिंग widget को होम स्क्रीन पर ले आना है. ये जैसे ही होम स्क्रीन पर ऐड होगा ये ऑटोमैटिकली सेटिंग मेन्यू ओपन कर देगा. इसके बाद आपको नोटिफिकेशन लॉग में जाना है. इसके बाद जहां आपने सेटिंग widget रखा था वहां पर नोटिफिकेशन लॉग दिखने लगेगा. डिलीट हुए नोटिफिकेशन को देखने के लिए आपको इस widget पर टैप करना होगा. यहां पर आपको सभी नोटिफिकेशन का एक्सेस मिल जाएगा. 
डिलीट हुए नोटिफिकेशन को रिकवर करने का दूसरा तरीका थर्ड पार्टी ऐप है. जिन एंड्रॉयड फोन में ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं करता है वो इसका यूज कर सकते हैं थर्ड पार्टी ऐप में आपको इसके लिए कई ऐप्स मिल जाएंगे. इसी में एक Notification History Log है.
इसे डाउनलोड करने के बाद आप इसे जरूरी परमिशन दे दें. ये आपके सारे नोटिफिकेशन का लॉग बना के रखता है. जिसे आप ऐप में जाकर एक्सेस कर सकते हैं. आप दूसरे थर्ड पार्टी ऐप भी ट्राई कर सकते हैं.

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g